Skip to content

Class III – DAV – घमंडी मक्खी

1. शेर को गुस्सा क्यों आया?

View Answer

Ans. मक्खी शेर को परेशान कर रही थी इसलिए शेर को गुस्सा आ गया |


2. मक्खी ने हाथी से क्या कहा?

View Answer

Ans. मक्खी ने हाथी से कहा कि मैं बहुत ताकतवर हूं मैंने शेर को हरा दिया |


3. मक्खी में घमंड क्यों आ गया?

View Answer

Ans. जब हाथी ने मक्खी से कहा कि तुम तो बहुत ताकतवर हो यह सुनकर मक्खी में घमंड आ गया |


4. अंत में मक्खी के साथ क्या हुआ?

View Answer

Ans. अंत में मक्खी मकड़ी के जाल में फस कर रह गई |


सही शब्द से कहानी कि घटनाओं को पूरा कीजिए –

1. शेर _____ के नीचे सो रहा था।

i) छत्तरी ii) गुफा iii) पेड़

View Answer

Ans. iii) पेड़


2. मक्खी ने कहा -“शेर और हाथी मुझसे _________हैं।

i) बड़े ii) डरते iii) नाराज़

View Answer

Ans. डरते


3. मक्खी ________ के जले में फँस गई।

i) मकड़ी ii) मछुआरे iii) लोमड़ी

View Answer

Ans. i) मकड़ी


माखी ने जब शेर को जगाया तो वह आग-बबूला हो गया।

आपको जब कोई गहरी नींद से जगाता हैं, तब आप क्या करते हैं ?

View Answer

Ans. जब मुझे कोई गहरी नींद से जगाता है तो इसका अर्थ यह होता है कि घर में कुछ जरूरी काम है और मुझे उसमें शामिल होना है।


आपको कब कब गुस्सा आता हैं ?

View Answer

Ans. मुझे उस समय गुस्सा आता है जब में कुछ गलत करता हूँ और दुसरे मुझे मेरी गलती पर जरूरत से ज्यादा डांटते हैं। इसके अलावा जब कोई मुझे बेवजह परेशान करता है तब भी मुझे गुस्सा आ जाता है।


शेर मक्खी को मारने के चक्कर में अपने आप को चोट पहुँचा लेता हैं।

अगर शेर कि जगह आप होते तो क्या करते?

View Answer

Ans. अगर मैं शेर कि जगह होता तो पहले ही मक्खी से पीछा छुड़ाने के लिए उसे ताकतवर घोषित कर देता।


किसी ऐसी घटना के बार में बताइये जब आपने खुद को चोट पहुँचा ली हो।

View Answer

Ans. एक बार की बात है। अपनी पैंसिल को छीलने के लिए मैंने शार्पनर का प्रयोग न करके ब्लेड का प्रयोग किया। काम अनुभव के कारन मैंने अपनी ही अँगुली में चोट लगा ली।


मक्खी जाल से निकलने कि कोशिश करते करते बहुत थक गई।

आप कौन से काम करते करते थक जाते हैं?

View Answer

Ans. मैं कभी कभी गणित के सवाल हल करते करते थक जाता हूँ इसके अलावा सुबह सुबह जब मैं और मेरे चाचाजी टहलने जाते हैं तो उनके पीछे पीछे दौड़ते दौड़ते मैं थक जाता हूँ।


किन कामो को करने में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं ?

View Answer

Ans. मुझे अपने प्रोजेक्ट वर्क करने में बहुत समय लगता है इसके अलावा अगर मैं कोई स्केच या पेंटिंग करता हूँ तो उसमें भी मुझे बहुत समय लग जाता हैं।


मक्खी ने कहा कि शेर और हाथी उससे डरते हैं।

शेर से कौन कौन डरता होगा?

आपसे कौन कौन डरता हैं?

तालिका में लिखिए –

View Answer

Ans.

शेर इस डरने वालेआपसे डरने वाले
हिरन 
हाथी 
बन्दर 

शेर मक्खी उड़ाते उड़ाते थक गया।

गाय क्या क्या करते थक जाती होगी ?

आप क्या क्या करते थक जाते हैं ?

तालिका में लिखिए –

View Answer

Ans.      

गायआप
जुगाली करते करतेपढ़ते- पढ़ते
चरते चरतेखेलते खेलते
रँभाती- रँभातीदौड़ते दौड़ते

मक्खी को ध्यान में रखकर कहानी का नाम ‘घमंडी मक्खी’ रखा गया हैं।  यदि कहानी को हाथी और लोमड़ी को ध्यान में रखकर लिखा जाता, तो कहानी के क्या क्या नाम हो सकते थे? कोई दो नाम लिखये

View Answer

Ans. मदमस्त हाथी

अभिमानी लोमड़ी


मक्खी मकड़ी के जाल पर हमला करती हैं और जाल में फँस जाती हैं।  वह जाल से बहार निकलने कि कोशिश करती हैं लेकिन निकल नहीं पाती।  फिर क्या हुआ होगा? अपने शब्दों में कहानी सुनाइये

View Answer

Ans. मक्खी के लाख कोशिश करने के बाद भी जब वह मकड़ी के जाल से बहार नहीं निकल पाती है तो ऐसे में एक चिड़िया को उस पर दया आ जाती है और वो उसे बचाती है। चिड़िया उसकी जान बचाने के साथ साथ उसे यह सीख भी देती है की खुद को सबसे ताकतवर मानना बड़ी मूर्खता है।


नीचे दिए गई शब्दों को पढ़कर बताइये कि इनमें क्या अंतर हैं?

पका – पक्का

View Answer

पका हुआ खाना या पका हुआ फल, जो कच्चा न हो

घनिष्ठ


पता – पत्ता

View Answer

मालूम या घर का पता

पेड़ के पत्ते


उतर – उत्तर

View Answer

नीचे आना

जवाब  


बचा – बच्चा

View Answer

शेष

शिशु


शेर के कान के पास भिनभिना रही थी।  आपने इनके पास किसे भिनभिनाते  /मँडराते हुए देखा हैं ? लिखये  –

कीचड़  के ऊपर – 

View Answer

Ans. कीट पतंगों को


कूड़े के ढेर पर –

View Answer

Ans. मक्खियों को


कटे फलों पर –

View Answer

Ans. मक्खियों को


फूलों के ऊपर –

View Answer

Ans. भौरों को


गुड़ के ऊपर –

View Answer

Ans.

Ans. मक्खियों को


मक्खी ने मकड़ी के लिए कहा – “उसकी इतनी हिम्मत?  में उसे पल भर में मसलकर रख दूंगी।” मक्खी ने घमंड में आकर इस तरह से कहा।

क्या हमें किसी से इस तरह से बात करनी चाहिए, क्यों? क्यों नहीं?

View Answer

Ans. हरगिज़ नहीं, क्योंकि जब हम ऐसा किसी से किसी के प्रति कहते हैं तो इससे हमारी अशिष्टता और अभिमान का बोध होता है। इसके साथ ही साथ हमारी बातों से दुसरे लोग ये सहज ही अनुमान लगा लेते हैं कि हमारी परवरिश किस तरह हुई है।


‘मक्का’ तथा ‘मक्खी’ शब्द ‘क्क’ तथा ‘क्ख’ अक्षरों से बने हैं | नीचे दिए गए शब्दों को ध्यान से पढ़िए तथा उनके पर लिखिए –

मक्का, मक्खी, मक्खन , पक्का, चक्का, मक्कीचूस

View Answer

Ans.

क्कक्ख
मक्कामक्खी
पक्कामक्खन
चक्कामक्कीचूस

दिए गए शब्दों के समान लय  वाले शब्द लिखिए

1. जंगल –

View Answer

Ans. मंगल, दंगल, चंगुल


2. मकड़ी –

View Answer

Ans. पपड़ी, ककड़ी, लकड़ी


3. शेर –

View Answer

Ans. ढेर, बेर, देर


इन्हें और क्या कहते हैं सही शब्द चुनकर दिए गए शब्दों के सामने लिखिए –

1. जंगल –

View Answer

Ans. वन


2. शेर –

View Answer

Ans. सिंह


3. स्नान –

View Answer

Ans. नहाना


4. हिम्मत –

View Answer

Ans. साहस


नीचे दिए गए वाक्यों के बहुवचन रूप लिखिए –

1. शेर ने पंजा मारा |

View Answer

Ans. शेर ने पंजे मारे |


2. मक्खी भिनभिना रही थी |

View Answer

Ans. मक्खियाँ भिनभिना रही थी |


3. मकड़ी ने जला बनाया |

View Answer

Ans. मकड़ियों ने जाला बनाया |


नीचे दिए गए शब्दों को वाक्य में प्रयोग कीजिए

1. घमंड –

View Answer

Ans. हमें कभी घमंड नहीं करना चाहिए |


2. कोशिश –

View Answer

Ans. कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है |


3. हिम्मत –

View Answer

Ans. हिम्मत से ही सफलता हासिल होती है |


दिए गए मुहावरों से वाक्य बनाइए

1. आग बबूला होना

View Answer

Ans. मेरी शिकायत सुनकर मेरे पिताजी आग बबूला हो गए |


2. मंद मंद मुस्कुराना

View Answer

Ans. मक्खी को परेशान देख कर लोमड़ी मंद मंद मुस्कुराने लगी |


3. नाक में दम करना

View Answer

Ans. हमारे घर में चूहों ने नाक में दम कर दिया है |